नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ) :- सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन पांवटा साहिब की बैठक यूनियन के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जहां सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन को आ रही समस्याओं पर मंथन किया गया , वहीं ट्रक आपरेटर यूनियन की बैठक में कुछ अहम निर्णय भी लिए गए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि यदि सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन का सदस्य किसी भी अन्य ट्रांसपोर्ट यूनियन का सदस्य नहीं हो सकता।
चाहे वह छोटी गाड़ियों की यूनियन ही क्यों ना हो। बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी ट्रक ऑपरेटर का ट्रक चूरा पोस्त या फिर अन्य नशे की तस्करी में पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से यूनियन से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही उसकी सदस्यता भी समाप्त कर दी जाएगी। बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन पिछले चार दशकों से पांवटा साहिब में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि कई लोग यूनियन के चुनाव को लेकर कई प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं। सभी सदस्य को चाहिए कि वह किसी भी प्रकार के शरारती तत्वों की अफवाह पर ध्यान ना दे , क्योंकि सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन संगठन के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यूनियन से जुड़े सभी सदस्य की सहमति से ही ट्रक आपरेटर यूनियन द्वारा कोई प्रस्ताव पारित किया जाता