नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के कालाअंब क्षेत्र में त्रिलोकपुर के गांव में जो बड़े पैमाने पर खैर के वृक्ष गत माह में अवैध रूप से काटे गए थे उस पर हिमाचल उच न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के अधिकारियों से जवाब मांगा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने जांच कमेटी का गठन किया है जिस में नाहन के उप- मंडल दण्डाधिकारी और वन मंडलाधिकारी को रखा गया है जिन्हें एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। जांच में उस जमीन की डिमार्केशन भी कराई जाएगी जिस जमीन क्षेत्र में से खैर के वृक्षों को भारी मात्रा में काटा गया है। उल्लेखनीय है कि बड़े पैमाने पर खैर के वृक्ष काटे जाने पर सिरमौर के उपायुक्त को भी उच न्यायालय ने जवाब देने के लिए आदेश दिए हैं जिस पर उपायुक्त ने जांच कमेटी का गठन किया है ताकि न्यायालय में रिपोर्ट के अनुसार जवाब दाखिल किया जा सके
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7