नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के कालाअंब क्षेत्र में त्रिलोकपुर के गांव में जो बड़े पैमाने पर खैर के वृक्ष गत माह में अवैध रूप से काटे गए थे उस पर हिमाचल उच न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के अधिकारियों से जवाब मांगा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने जांच कमेटी का गठन किया है जिस में नाहन के उप- मंडल दण्डाधिकारी और वन मंडलाधिकारी को रखा गया है जिन्हें एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। जांच में उस जमीन की डिमार्केशन भी कराई जाएगी जिस जमीन क्षेत्र में से खैर के वृक्षों को भारी मात्रा में काटा गया है। उल्लेखनीय है कि बड़े पैमाने पर खैर के वृक्ष काटे जाने पर सिरमौर के उपायुक्त को भी उच न्यायालय ने जवाब देने के लिए आदेश दिए हैं जिस पर उपायुक्त ने जांच कमेटी का गठन किया है ताकि न्यायालय में रिपोर्ट के अनुसार जवाब दाखिल किया जा सके
Breakng
- कैमिकल फैक्टरी में देर रात लगी भीषण आग
- हिमाचल के सिरमौर में भ्रष्टाचार के आरोप में 25 पंचायत प्रतिनिधि निलंबित, 03 बर्खास्त
- एक निजी अस्पताल में अचानक भड़की आग, स्थानीय लोगों ने पाया काबू
- पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय – विनय गुप्ता
- गर्मी से निजात पाने के लिए भेड़पालकों ने किया पहाड़ों का रूख
- हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
Thursday, April 24