नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ) : –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर में गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी नाहन की टीम तथा अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के बारे संयुक्त मौक ड्रिल का आयोजन किया गया ,जिसमें स्कूल के लगभग 30 शिक्षक तथा 300 स्कूली बच्चे व पंचायत के प्रधान तथा वार्ड के समस्त वार्ड मेंबर ने भाग लिया सेंट्रल कमांडर सोम दत्त शर्मा ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के बारे तथा आपदा से पहले व आपदा के दौरान तथा बाद में क्या क्या करना चाहिए ,क्या-क्या नहीं करना चाहिए के बारे जानकारी दी गई .
इस दौरान सभी को आपदा के दौरान घायल को खतरनाक स्थान से सुरक्षित स्थान तक कैसे पहुंचाया जाता है के तरीके भी सिखाए गए, अग्निशमन अधिकारी रमेश पुंडीर ने आग बुझाने के तरीकों बारे जानकारी दी , साथ ही पीसी संतोष कुमारी ने आपदा के दौरान घायल को किस प्रकार से प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करनी चाहिए के बारे जानकारी दी, इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा मेहता, शिक्षक व कर्मचारी , ग्राम पंचायत प्रधान दिनेश ठाकुर,SMC प्रधान पवन भारद्वाज, वार्ड मेंबर सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार उपस्थित रहे।