श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)जिला सिरमौर स्थित माता श्री रेणुका जी मन्दिर में हिमाचल प्रदेश व आस पास के ़क्षेत्रों के लोगों की अटूट आस्था है तथा इस क्षेत्र को धार्मिक प्रर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार हर सभ्ांव प्रयास करेगी।
यह बात उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड विनय कुमार ने आज परशुराम जयन्ती के अवसर पर भगवान परशुराम मन्दिर प्रांगण में आयोजित हवन अनुष्ठान व पुजा अर्चना के उपरान्त लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने लागों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी परशुराम जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। पिछले कल भगवान परशुराम की पालकी कटाह शीतला से रेणुका जी लाई गई तथा भव्य शोभा यात्रा तहसील कार्यालय ददाहु से आरम्भ होकर ददाहु बाजार से होते हुए रेणुका जी मन्दिर पहुॅंची । आज प्रातः पवित्र रेणुका झाल की परिक्रमा के पश्चात हवन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी दिवस भगवान परशुराम जी की पालकी की विदाई की जाएगी तथा आज वन विभाग मैदान रेणुका जी में वालीबाल की खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
हवन अनुष्ठान में उपाध्यक्ष विधान सभा विनय कुमार की माता विद्या देवी तथा धर्मपत्नी सीमा भूषण ने भी भाग लिया ।
इस अवसर पर तहसीलदार ददाहू जय सिंह ठाकुर, एचएसओ प्रियंका चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणुका जी विकास बोर्ड भरत सिंह ठाकुर, पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र गुप्ता, सदस्य रेणुका जी विकास बोर्ड सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Wednesday, July 2