श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)जिला सिरमौर स्थित माता श्री रेणुका जी मन्दिर में हिमाचल प्रदेश व आस पास के ़क्षेत्रों के लोगों की अटूट आस्था है तथा इस क्षेत्र को धार्मिक प्रर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार हर सभ्ांव प्रयास करेगी।
यह बात उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड विनय कुमार ने आज परशुराम जयन्ती के अवसर पर भगवान परशुराम मन्दिर प्रांगण में आयोजित हवन अनुष्ठान व पुजा अर्चना के उपरान्त लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने लागों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी परशुराम जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। पिछले कल भगवान परशुराम की पालकी कटाह शीतला से रेणुका जी लाई गई तथा भव्य शोभा यात्रा तहसील कार्यालय ददाहु से आरम्भ होकर ददाहु बाजार से होते हुए रेणुका जी मन्दिर पहुॅंची । आज प्रातः पवित्र रेणुका झाल की परिक्रमा के पश्चात हवन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी दिवस भगवान परशुराम जी की पालकी की विदाई की जाएगी तथा आज वन विभाग मैदान रेणुका जी में वालीबाल की खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
हवन अनुष्ठान में उपाध्यक्ष विधान सभा विनय कुमार की माता विद्या देवी तथा धर्मपत्नी सीमा भूषण ने भी भाग लिया ।
इस अवसर पर तहसीलदार ददाहू जय सिंह ठाकुर, एचएसओ प्रियंका चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणुका जी विकास बोर्ड भरत सिंह ठाकुर, पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र गुप्ता, सदस्य रेणुका जी विकास बोर्ड सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Breakng
- रेणुका जी को धार्मिक प्रर्यटन की दृष्टि से विकसीत करने का किया जाएगा हर सम्भव प्रयास-विनय कुमार
- उद्योग मंत्री का 4 दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- भगवान परशुराम जयंती पर डॉ बिंदल ने हिमाचल वासियों को दी शुभकामनाएं
- सिरमौर में वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट शेडयूल
- प्रियंका वर्मा ने संभाला सिरमौर के उपायुक्त का कार्यभार, विकास को नई ऊंचाइयों पर लेजाने का संकल्प
- विनीत अध्यक्ष और संदीप बने मिड डे मील वर्करज यूनियन सिरमौर के महासचिव
Wednesday, April 30