नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैैरथ):- पांवटा साहिब उपमंडल में वन विभाग ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अप्रैल 2025 में 25 मामलों में 4.513 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। यह कार्रवाई यमुना, गिरी और बाता नदी क्षेत्रों में की गई, जहां खनन गतिविधियों पर पैनी निगरानी रखी जा रही है।
डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि फील्ड अधिकारियों की टीम ने औचक छापेमारी कर पांवटा में 12, माजरा में 4, गिरीनगर में 3 और भगानी क्षेत्र में 6 चालान किए। यह चालान ट्रैक्टर, ट्रक और ट्रॉलियों के माध्यम से किए जा रहे अवैध खनन को लेकर किए गए।
वन विभाग ने 1 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 तक चार महीनों में कुल 104 मामलों में 18.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। निरंतर कार्रवाई से अवैध खनन में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
पांवटा साहिब वन मंडल ने जनवरी 2023 से लेकर अब तक कुल 662 मामलों में कार्रवाई करते हुए 1.22 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। यह आंकड़ा जिला सिरमौर में किसी भी विभाग द्वारा वसूले गए सबसे अधिक जुर्माने का रिकॉर्ड है, जो वन विभाग की सक्रियता को दर्शाता है।