पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):- 32वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप एमएलएसएम कॉलेज सुन्दरनगर जिला मंडी मे 10व 11 मई को हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्त्वहान मे होनी निश्चित हुई।
सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट वीरेन्दर शर्मा ने बताया की जिला सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन ने सीनियर वूमेन स्टेट हेतु खिलाड़ियों के ट्रायल 8 मई को पांवटा साहिब के कोटडी व्यास खेल ग्राउंड मे रखे है।
सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन सभी सीनियर खिलाड़ियों जिनकी डेट ऑफ बर्थ 2009 से पहले की है व हैंडबॉल ट्रायल मे भाग ले सकते है इन ट्रायल मे 08 मई को शाम 3.30 बजे कोटडी व्यास के खेल ग्राउंड मे रिपोर्ट करे।
जिसके लिए खिलाडी आधार कार्ड, व बर्थडे सर्टिफिकेट, 5शं फॉर्म साथ लाये, आप सभी खिलाडी, हैंडबॉल एसोसिएशन के पदादिकारीयों व कोच धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक कोटडी व्यास के मोबाइल न. 858797517, कुलवंत सिंह, ओमप्रकाश शर्मा 9882079287 व्हाटऐप्स न से सम्पर्क कर सकते है।