नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैैरथ):– सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे श्री रेणुका जी महाविद्यालय को जल्द ही अपना भवन मिलने जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा कॉलेज के निर्माण के लिए दी गई वन विभाग की 35 बीघा जमीन के लिए एफसीए केस तैयार कर लिया गया है। इस जमीन का निरीक्षण डीएफओ नाहन वन मंडल ए.बी. राय की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने मंगलवार को कर लिया।
वन विभाग ने फॉरेस्ट कंजर्वेशन एक्ट के तहत मसौदा तैयार कर लिया है, जिसे अब भारत सरकार को भेजा जाएगा। जैसे ही फॉरेस्ट क्लीयरेंस रिपोर्ट प्राप्त होती है, कॉलेज भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने इस महाविद्यालय के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है, जिसमें से 25 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग को पहले ही दे दिए गए हैं। यह कॉलेज श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की प्राथमिकता में शामिल है और वे इस प्रोजेक्ट की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
इस समय यह महाविद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री रेणुका जी ददाहू के हॉस्टल में संचालित हो रहा है, जहां स्नातक स्तर के 250 छात्र-छात्राएं केवल चार छोटे कमरों में पढ़ाई कर रहे हैं। भवन बनने के बाद 25 से अधिक पंचायतों के छात्रों को उच्च शिक्षा का बड़ा लाभ मिलेगा। हालांकि इस समय पीजी कक्षाएं नहीं हैं, लेकिन नए भवन में शुरू किए जाने की संभावनाएं हैं। वर्तमान में पीजी पढ़ाई के लिए छात्रों को नाहन या शिमला जाना पड़ता है
करीब 2.9 हेक्टेयर यानी 35 बीघा जमीन पर बनने वाले इस महाविद्यालय का नक्शा तैयार होकर एएनसी शिमला को भेजा जा चुका है। प्रस्तावित योजना में एकेडमिक भवन के साथ बेहतर खेल मैदान का प्रावधान भी किया गया है। भवन बनने के बाद कॉलेज की छात्र संख्या 800 से अधिक पहुंचने की संभावना है। संबंधित वन भूमि की जियो टैगिंग भी की जा चुकी है।