( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैैरथ):- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा ने प्रिंसिपल का कार्यभार संभाल लिया। उनकी नियुक्ति से कॉलेज में शिक्षा, शोध और रोगी सेवाओं में नए आयाम स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है जो
डॉ. डोगरा ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव हासिल किया है। वर्ष 2009 से 2022 तक वे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में ईएनटी विभाग में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे। इसके बाद 2022 से 2023 तक उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सेवाएं दीं।
2023 से 2024 तक डॉ. डोगरा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में प्रिंसिपल के पद पर कार्य किया। इसके उपरांत वे शिमला के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय में ओएसडी पद पर कार्यरत थे, जहां से अब उनका तबादला नाहन मेडिकल कॉलेज में हुआ है।
माना जा रहा है कि डॉ. डोगरा के मार्गदर्शन में नाहन मेडिकल कॉलेज न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं और रिसर्च के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करेगा।