नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ)::- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में नाहन विधानसभा क्षेत्र विकास और जनहित के कार्य में सबसे निचले पायदान पर खिसक गया है। उन्होंने कहा कि यह बड़े ही दुख की बात है कि कांग्रेस सरकार में ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ढाई साल से जनता को धोखा दे रही है और अब यह धोखा ज्यादा समय तक चलने वाला नहीे है।
डा. बिन्दल आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के दूर्गम एवं पिछड़ी पंचायत पल्होड़ी और हरिपुरखोल पंचायतों में जनसम्पर्क अभियान के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे थे।
कांग्रेस ने पल्होड़ी पुल के निर्माण को लटकाया
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज क्षेत्रों में नये विकास के कार्य होना तो दूर, भाजपा सरकार के समय में हुय कार्यों को भी जानबूझ कर लटकाया जा रहा है। उन्होंने पल्होड़ी पुल के कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि यह कार्य भाजपा सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ की लागत से आरम्भ हुआ था, किन्तु कांग्रेस सरकार बनते ही इस रोक दिया गया। अगले एक-दो महीनों में बरसातें शुरू हो जायेंगी और जनता को इस पुल के लाभ से वंचित होना पड़ेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शासन में विकास के कार्य ठप्प पड़े हैं और जनता के दुख दर्द को समझने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों कें लोग सड़़कों, पुलों और पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाओं की कमियों से जूझ रहे हैं जिससे कांग्रेस के प्रति जनता में गहरी नाराजगी बढ़ रही है।
विकास कार्यों में हो रहा है भाई भतीजावाद
डा. राजीव बिन्दल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि नाहन विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य बंद पड़े हैं और जहां छुट-पुट कार्य हो रहे हैं वहां भाई भतीजावाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यों में भाई भतीजावाद के कारण आम जनता कांग्रेस से दुखी है।
Breakng
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
- प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की राजगढ़ में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता
- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा बने नए प्रिंसिपल
- ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प: मेलाराम शर्मा
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
Thursday, May 8