नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभय कागरा उर्फ बाबू, निवासी बाल्मिकी बस्ती समीप गैस गोदाम, और उसके साथी अभिमन्यु ठाकुर, निवासी पक्का टैंक नाहन, को अभय कागरा के रिहायशी कमरे से 8.3 ग्राम चिट्टा हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि ये दोनों युवक मिलकर अभय कागरा के कमरे से मादक पदार्थ बेचने का धंधा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से हेरोइन बरामद की।
पुलिस थाना सदर नाहन में दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आज दिनांक 10 मई 2025 को दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहाँ से गहन पूछताछ के लिए 04 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया है।
उधर, एक अन्य कार्रवाई में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लाभ सिंह, निवासी खोहसे वाला तहसील पांवटा साहिब, को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने लाभ सिंह की दुकान से 05 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस संबंध में पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी कनून के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
जिला सिरमौर के पुलिस कप्तान निश्चिंत सिंह नेगी ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के कारोबार और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है और इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।