नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैनवाला के छात्रों ने इको फाउंडेशन द्वारा आयोजित विप्रो अर्थियन अवार्ड वितरण समारोह 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। यह समारोह 9 मई, 2025 को शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के भव्य सभागार में आयोजित किया गया था।
बारहवीं कक्षा के छात्र पीयूष चौहान ने ‘सस्टेनेबिलिटी एंड वेस्ट मैनेजमेंट – भारत के सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यालय’ थीम पर आधारित अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए पीयूष को 1500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। पीयूष की रिपोर्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय को पहचान दिलाई।
विद्यालय के छात्र रिहान ने कविता लेखन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विज्ञान शिक्षिका अंजना शर्मा के मार्गदर्शन में पीयूष चौहान, रिहान, लवीषा, अवशिका और आदित्य की टीम ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से सैनवाला स्कूल के छात्रों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भारत के सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यालयों में अपनी जगह बना रही है।
इस अवसर पर शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य अयूब खान, विज्ञान शिक्षिका अंजना शर्मा और छात्र पीयूष चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के दौरान उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन और शिमला, विश्वविद्यालय के उपकुलपति खौसला, विप्रो अर्थियन कार्यक्रम के समन्वयक श्रेय गुप्ता और आशीष ने भी छात्रों को बधाई दी।