नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ): – पुलिस थाना संगडाह की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी धर्मपाल निवासी गांव किट्टा थाची डा.लाना चेता, नौहराधार, टाईया/किट्टा थाची स्थित दुकान करियाना में अवैध रुप से शराब बेचने का धंधा करता है।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धर्मपाल की दुकान की तलाशी ली जिसके कब्जे से 06 लीटर कशीदशुदा शराब बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना संगडाह में आबकारी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।