नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):- पाांवटा साहिब ब्लॉक के गांव बंटा ओ वाली में पुलिस के डिटेक्शन सेल ने नशा तस्करों पर
लगातार शिकंजा कसते हुए बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर भटावाली गॉंव में एक रिहायशी मकान में दबिश देकर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्रठाकुर ने बताया कि डिटेक्शन सेल ने आरोपी सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री रतन लाल निवासी गांव भटावली तहसील पांवटा साहिब के रिहायशी मकान से 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।
आरोपी से पूछताछ जारी है।