नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)( एसपी जैरथ) :- सिरमौर पुलिस ने नशीले पदार्थों और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए बीते दिन दो अलग-अलग बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया। पुलिस टीमों ने पांवटा साहिब में एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, जबकि रेणुका जी में एक रिहायशी मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। इसके अतिरिक्त, रेणुका जी में ही जुआ खेल रहे चार लोगों को भी पुलिस ने धर दबोचा।
पांवटा साहिब में 12 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
पांवटा साहिब पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए देवीनगर के रहने वाले विक्की कुमार को उसके रिहायशी मकान से 12 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्की कुमार अपने घर में नशीले पदार्थों की बिक्री करता है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विक्की कुमार के घर पर छापा मारा और उसे स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जा रहा है, ताकि मामले में आगे की जांच की जा सके।
रेणुका जी में 144 बोतल अवैध शराब बरामद, एक व्यक्ति पर मामला दर्ज
रेणुका जी पुलिस टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव रूंझा चलाड के निवासी कौशल दत्त के रिहायशी मकान से बिना परमिट और लाइसेंस की 12 पेटियां अवैध शराब बरामद की गई। बरामद शराब में 08 पेटी देशी शराब (सनतरा मार्का) और 04 पेटी अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग मार्का) शामिल हैं, जिनकी कुल मात्रा 144 बोतलें हैं। पुलिस ने आरोपी कौशल दत्त के खिलाफ हिमाचल आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की छानबीन जारी है।
ददाहू में जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ्तार, 960 रुपये बरामद
एक अन्य कार्रवाई में, रेणुका जी पुलिस टीम ने ददाहू में गिरी नदी के किनारे ताश के पत्तों पर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर तत्परता दिखाते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमेश चन्द्र (35 वर्ष), तपेन्द्र सिंह (32 वर्ष), रवि (28 वर्ष) और रमेश कुमार (50 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से जुए पर लगाए गए 960 रुपये की नकदी भी बरामद की है। इन चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका जी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने इन कार्रवाइयों की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला पुलिस नशीले पदार्थों और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को अपराध मुक्त बनाया जा सके।