नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- जिला स्तरीय अंडर-14 ब्वायज एंड गर्ल्स योग ओलंपियाड प्रतियोगिता 24 और 25 मई को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानगढ़ में आयोजित हुई। इस आयोजन में जिले भर से प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार शर्मा मुख्य अतिथि और एडीपीओ बीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में माजरा ब्लॉक के कोटड़ी व्यास स्कूल ने दोनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त किया। ब्वायज वर्ग में नाहन और राजगढ़ ब्लॉक ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं गर्ल्स वर्ग में राजगढ़ ब्लॉक को दूसरा और नारग ब्लॉक को तीसरा स्थान मिला। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोटड़ी व्यास स्कूल के कोच और शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि ब्वायज टीम में कप्तान हर्ष, शौर्य, शिवम और शिवानंद ने बढ़िया प्रदर्शन किया। वहीं गर्ल्स टीम में कंचन, खुशबू, गायत्री और सोनाक्षी ने अपने हुनर से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने बताया कि बीते 4-5 वर्षों से कोटड़ी व्यास स्कूल के खिलाड़ी जिला स्तर पर लगातार श्रेष्ठता सिद्ध कर रहे हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल रघुबीर तोमर, प्रवक्ता चतर चौहान, एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह और पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने कोच और सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। पूरे स्टाफ ने मिलकर इस सफलता को स्कूल की टीम भावना और सतत प्रयासों का परिणाम बताया।