नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):- रविवार शाम को सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में जोहड़ो (माजरा) के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नाहन की ओर जा रही पिकअप ने सामने से आ रही कार को गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी।
कार में सवार दो लोगों में से तुलसी नामक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक तालिब (27), निवासी रानीपुर, तहसील बिलासपुर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) और कार चालक दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस थाना माजरा में पिकअप चालक तालिब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की गहराई से छानबीन की जा रही है।