नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):- रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा नाहन में ऑडियोमेट्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों के सुनने की क्षमता की जांच की गई। मीडिया से बात करते हुए रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के सदस्य अमित अत्री ने बताया कि आज क्लब की ओर से ऑडियोमेट्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में चंडीगढ़ से विशेषज्ञ पहुंचे थे।
उन्होंने लोगों के सुनने संबंधी कान की जांच की और आवश्यक दवाइयों के साथ-साथ उचित परामर्श भी दिया। उन्होंने बताया कि इस जांच के दौरान जिन लोगों को सुनने की मशीन लगाई जानी है उनकी लिस्ट बनाकर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और रोटरी इंटरनेशनल को भेजी जाएगी ताकि आने वाले समय में इन जरूरतमंदों को यह मुफ्त सुनने की मशीनें उपलब्ध करवाई जा सके।