नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)– मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश नंदिता गुप्ता (भा.प्र.से.) 4 व 5 जून, 2025 को 59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा करेंगी।
सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दौरे का मुख्य उद्देश्य शिलाई विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी को बढावा देना व मतदाता सूचियां में अधिक से अधिक पंजीकरण करवाना है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिलाई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न मतदान जागरूकता शिविरों में भाग लेगीं तथा पंजीकरण प्रक्रिया की देखरेख भी करेंगी।
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर व निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी शिलाई को निर्देश दिए हैं कि सभी 111 मतदान केन्द्रो में बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध मतदाता सूचियों की सूची का पंचायतों के परिवार रजिस्टरों के साथ मिलान किया जाए और जो पात्र व्यक्ति मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं है उनकी सूची तैयार की जाए ताकि बूथ स्तर के अधिकारियों को मतदाता के रूप में पंजीकरण हेतु फार्म भरने के लिए उनके घर जाने का निर्देश दिए जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिलाई विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के साथ वार्तालाप कर इस क्षेत्र में महिलाओं के कम पंजीकरण के कारणों की जानकारी भी लेगी।
Breakng
- श्रीरेणुकाजी में गुरु पूर्णिमा पर गुरु-शिष्य परंपरा का भावपूर्ण निर्वहन
- सिरमौर में भारी बारिश से ₹1.32 करोड़ का नुकसान और 43 सड़कें बंद
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
Saturday, July 12