नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– संगड़ाह के राजकीय महाविद्यालय की ₹10.5 करोड़ की भव्य इमारत भूस्खलन और निजी निर्माण कार्यों के कारण गंभीर खतरे में आ गई है। भवन के निचले हिस्से में की गई अवैज्ञानिक खुदाई से जमीन कमजोर हो गई है, जिससे इमारत की नींव में दरारें आ रही हैं और गिरने का खतरा बढ़ गया है। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मीनू भास्कर ने जिला सिरमौर और लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर स्थिति की गंभीरता से अवगत करवाया है। उन्होंने भवन के नीचे निर्माण कर रहे लोगों को सूचनाएं भी जारी की हैं और डंगे बनाने का कार्य बंद न करने की अपील की है। कॉलेज प्रशासन प्लास्टिक शीट से अस्थायी सुरक्षा देने की कोशिश कर रहा है।
तीन बीघा भूमि पर प्रभावशाली लोगों का अवैध कब्जा
कॉलेज की 32.5 बीघा जमीन में से करीब 3 बीघा पर प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है। स्वर्गीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा उद्घाटित इस भवन के आसपास अब दो दर्जन से अधिक निजी मकान और दुकानें खड़ी हो गई हैं। निशानदेही के दौरान इस अवैध कब्जे की पुष्टि भी हो चुकी है।
भविष्य की अनहोनी को रोकने के लिए कार्रवाई जरूरी
प्राचार्य डॉ. भास्कर ने कॉलेज भवन की सुरक्षा और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए त्वरित प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो यह इमारत और सैकड़ों विद्यार्थियों की सुरक्षा को बड़ा खतरा बन सकती है।