नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):– हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बरसात के चलते बादल फटने और भूस्खलन के कारण त्राहिमाम मची है और सरकार राहत औ
र बचाव के नाम पर आर्थिक दिवालिया के चलते कुछ भी नहीं कर पा रही है । प्रदेश की सुक्खू सरकार पर आर्थिक दिवालियापन का आरोप लगाते हुए सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा ने बताया कि आसमान में इंद्र और हिमाचल की धरती पर सुखविंदर आम जनता पर कहर ढा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों के दौरान पूरे प्रदेश में भारी बरसात से जान माल की अभूतपूर्व क्षति हुई है परंतु सरकार की ओर से राहत के नाम पर प्रभावितों को ठेंगा दिखाया जा रहा है । जिला प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने में बरसात के कारण पक्की सड़कें गड़्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है और बादल फटने से भूस्खलन के कारण परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है परंतु प्रदेश सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है और आम जनता में त्राहि त्राहि मची है। दूसरी ओर कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता में आने से पहले किए गए झूठे वादों के कारण महिलाएं, बेरोजगार युवा, किसान, बागवान, सब परेशान है और यह सरकार राहत और बचाव के कारण की अपेक्षा मित्र मंडली के पोषण में लगी हुई है। मेलाराम शर्मा ने आरोप लगाया कि गत ढाई वर्षों के दौरान केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता सुक्कू सरकार द्वारा ना तो प्रभावितों तक पहुंचाई गई है और ना ही उसका केंद्र को हिसाब किताब दिया गया है । उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील कार्यकर्ताओं द्वारा मंडी में हुई त्रासदी के प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से राशन और राहत सामग्री की गाड़ियां भर भर कर मंडी के प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जा रही है परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण करके हेलीपैड पर फोटो खिंचवाकर अपने दायित्व का झूठा दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शांता सरकार को पेयजल विकास की सरकार, प्रेम कुमार धूमल सरकार को सड़कों के विकास की सरकार और जयराम ठाकुर की सरकार को समग्र विकास की सरकार से के नाम से जाना जाता है उसी तर्ज पर अब सुक्कू सरकार को हिमाचल प्रदेश में विनाश की सरकार के नाम से जाना जाएगा।