नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश की जनता का पैसा अपने मित्रों पर लूटा रहे हैं रावत ने बताया कि पिछले कल प्रदेश सरकार ने निगमों एवं बोर्डो के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के वेतन भत्ते में भारी भरकम बढ़ोतरी कर पहले निगमों एवं बोर्डो के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को तीस हजार रुपए वेतन मिलता था लेकिन पिछले कल प्रदेश सरकार ने इनके वेतन भत्ते में 50 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है अब इनको वेतन के रूप में प्रति महा 80 हजार रुपए मिलेगा आवास भत्ता प्रति महा 25 हजार रुपए अलग से मिलेगा इतना ही नहीं दैनिक भत्ता राज्य के भीतर 250 रुपए एवं राज्य के बाहर 400 प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा सत्कार भत्ता 3500 रुपए टेलीफोन भत्ता 9000 रुपए अलग से मिलेगा रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था आईसीयू में पड़ी है जिसको लोन के इंजेक्शन से जिंदा रखा जा रहा है लेकिन प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश की जनता का पैसा अपने मित्रों पर पानी की तरह बाह रहे हैं प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास पर्याप्त पैसा नहीं है लेकिन उसके उपरांत भी सरकार जनता की पैसे का जमकर दुरुपयोग कर रही है रावत ने बताया कि जिला मंडी में प्राकृतिक आपदा के कारण कितने लोगों ने अपनी जाने गवाही है और सैकड़ो लोग बेघर हुए हैं प्रदेश सरकार के पास इनके पुनर्वास के लिए पैसा नहीं है लेकिन अपने मित्रों के लिए पर्याप्त पैसा है अभी हाल में ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जो पैसा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए दिया है यह पैसा भी प्रदेश सरकार अपने लोगों को बाटेंगे जिनका भारी नुकसान हुआ है यह पैसा उनको नहीं मिलेगा जिनका कोई नुकसान नहीं हुआ है यह पैसा उनको मिलेगा
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6