नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- नाहन शहर कोर्ट कैंपस में उस समय हड़कंप मच गया जब माननीय सेशन जज योगेश जायसवाल की मेल पर अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी मिली। धमकी भरा मेल सेशन जज के द्वारा उस समय देखा गया जब वह अदालती कार्य के लिए सुबह 10:00 बजे अपना सिस्टम देख रहे थे। धमकी भरा ईमेल देखते ही उन्होंने बगैर कोई देरी किए सुरक्षा प्रोटोकॉल को अपनाया।
इस धमकी को लेकर न्यायाधीश योगेश जायसवाल द्वारा तुरंत अदालत परिसर को खाली करने के लिए कहा। यही नहीं इस धमकी की सूचना पुलिस के साथ-साथ आर्मी को भी दे दीगई।
खाली अदालत परिसर में कहीं बम पहले से ही प्लांट न हो इसके लिए डॉग स्क्वाड को भी बुलवाया गया है। बरहाल बम की धमकी हकीकत है या फिर अफवाह यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। मगर यह तो तय है कि लगातार प्रदेश में इस तरह की धमकियों का मिलना किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है।
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ने बतया कि धमकी भरे ईमेल के बाद न्यायालय परिसर को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है। सुरक्षा के मध्य नजर जांच होने तक पूरे कैंपस से दूरी बना ली गई है।