नाहन। 30.07.20 को विशेष पुलिस इकाई, नाहन, जिला सिरमौर की पुलिस टीम बातापुल मौजुद थी, तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की दो व्यक्ति जिनमें से एक के पास थैले में किसी तेंदुआ प्रजाती जंगली जानवर की खाल है, पैदल ही बहराल चैक पोस्ट (हरियाणा सीमा) की ओर जा रहे है। जिस पर सूचना पर पुलिस ने सतीवाला में उक्त हुलिया के दो व्यक्तियों को रोका, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम व पता कपिल व विरेन्द्र दोनों निवासी गांव बागना काण्डो तहसील शिलाई जिला सिरमौर बतलाया। जिनके कब्जे से एक जंगली जानवर की भूरे रंग की सूखी खाल बरामद हुई। बरामद खाल को Wild life Team द्धारा निरीक्षण करने पर उक्त खाल को Wild Jungle Cat का होना बतलाया। उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया हैं और मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
- हर्षवर्धन चौहान ने मानल-कोडगा संपर्क सड़क का किया शिलान्यास
- बुद्ध जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं की अर्पित
Tuesday, May 13