पुल बनकर तैयार फिर भी सड़कों पर उतरे ग्रामीण जानिए वजह

नाहन। सरकार व नेताओं की के उदासीन रवैये से खफा ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। नाहन विकासखंड के तहत आने वाले कोलावाला भूड ग्राम पंचायत के मझाडा नदी में 2017 में पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।
पुल बनकर तैयार हो चुका है। मगर अभी तक पुल को सड़़क से अटैच नहीं किया गया है। ग्रामीण सोमनाथ , अनिल कुमार, जगबीर सिंह आदि ने आरोप लगाया कि सरकार के उदासीन रवैये के कारण क्षेत्र के लोगों को सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।
क्षेत्र में पेयजल सिंचाई स्वास्थ्य व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की हालत भी खस्ता है। यहां पर नेताओं ने सिंचाई योजना पेयजल योजना सहित 30 बैड का अस्पताल खोलने कि कई बार घोषणाएं की। मगर यह घोषणाएं कोरी साबित हो रही है।
धरातल पर 3 साल बीतने के बाद भी कुुछ नहीं है। नेताओं के इस रवैया से ग्रामीण खफा है। कई बार मांग करने केेेे बावजूद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार को चेतावनी देतेेे हुए कहा की अगर 1 महीने के भीतर मझाडा नदी पर बने पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो लोक निर्माण कार्यालय में विरोध प्रदर्शन व घेराव किया जाएगा।