शिमला। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार संभालने के उपरान्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज अपने गृह राज्य तेलंगाना पहुंचे और हैदराबाद में गणपति विसर्जन उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
गणपति महोत्सव पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कामना की कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और लोगों में आपसी सौहार्द एवं स्नेह की भावना कायम रहे। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृति और परम्पराओं को दर्शाते हैं एवं हमें आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं। इनके आयोजन से हमें अपनी संस्कृति के संरक्षण पर बल देना चाहिए ताकि भावी पीढ़ियों को भी इनका ज्ञान हो सके।
इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें अपार स्नेह देने के लिए लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि यह उनके आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज वे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने हैं।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानीय संगठनों ने उन्हें सम्मानित किया।
सर संघ चालक मोहन भागवत और स्वामी प्रज्ञानन्द, अध्यक्ष जी. राघव रेडी और डाॅ. भगवन्त राव, महा सचिव भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7