
नगर परिषद नाहन के वार्ड न0 13 के हिन्दु आश्रम में कमलेश बंसल के भवन व समस्त दुकानो तथा इसी वार्ड के बाल्मिकी मन्दिर वाली गली में स्थित पदम सिंह, पुरण सिंह, रोशन लाल, अमरनाथ और प्रदीप कुमार के घरो को, वार्ड 12 में कच्चा टैंक पुलिस चौकी के नजदीक प्रदीप कुमार पुत्र जगत राम के भवन को, वार्ड 5 में दीप चन्द के घर व दुकान,अमर सिंह ठाकुर निवास, शर्मा निवास, पुस्तक विक्रेता संजीव कुमार का घर, डा0इन्द्र के भवन व भवन की सभी दुकानों तथा इसी वार्ड में पी0डब्लू 0डी0 कालोनी में टाईप-2 के क्वाटर की क्रम संख्या 5 से 8 तक तथा वार्ड नंबर 5 का गैराज को, वार्ड न0 2 में गमला फेक्ट्ररी जर्जा में स्थित राजीव कुमार के घर को और पटवार सर्कल -2 में सेवानिवृत प्रोफेसर राजीव कुमार के घर की दोनो तरफ के प्रवेश द्वार को व वार्ड नंबर 7 में रानीताल में पुलिस अधीक्षक के घर के समीप सम्पूर्ण कटोच निवास को कन्टेनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश दिए है।