मोहाली (हिमाचलवार्ता)। मोहाली जिले के चंडीगढ़-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डेराबस्सी में बृहस्पतिवार सुबह एक निर्माणाधीन इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। इमारत गिरने से हुए जोरदार धमाके के कारण आसपास दहशत फैल गई। इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की सूचना है। मौके से 3 शवों को निकाल लिया गया है। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इमारत में 6 मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यहां पुरानी सब्जी मंडी के पास पुरानी इमारत का नव-निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान लोगों ने अचानक तेज धमाका सुना। देखते ही देखते इमारत जमीदोज हो गई। आसपास के इलाकों में अफरा तफरी फैल गई। मौके पर तल्काल पुलिस व प्रशासन पहुंचा। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। राहत कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर 6 मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों की संख्या अधिक हो सकती है। मलबे के नीचे आसपास के लोग भी दबे होने का अनुमान है।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8