नाहन। जिला सिरमौर के शिलाई तहसील के ग्राम पंचायत कुहंट के ग्राम दाया में शीघ्र ही उचित मूल्य की दुकान खोली जाएगी। जिसके लिए विक्रेता के पद की नियुक्ति की जानी है।
इच्छुक प्रार्थीयों में एकल नारी, विधवा, महिला मंडल, दिव्यांग व्यक्ति (जो उचित मूल्य की दुकान का कार्य करने मे सक्षम हो) भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार का कोई भी सदस्य नियमित रोजगार मे न हो, वह अपना आवेदन सादे कागज पर 10 अक्तूबर, 2019 तक जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन के कार्यालय में कर सकते है उक्त दिनांक के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नही किए जाएगें।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणीक योगयता दसवीं पास रखी गई है आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ मैट्रीक का प्रमाण पत्र, वितिय स्थिति से संबन्धित दस्तावेज जिसमें कम से कम एक लाख रूपये बकाया धन का होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बरः-01702-222558 पर भी संपर्क कर सकते है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6