शिमला। हिमाचल प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों व मंडल चुनाव प्रभारियों की कार्यशाला आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठनात्मक चुनावों के सह प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने की। इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर, शिमला संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी पुरषोत्तम गुलेरिया विशेषरूप से उपस्थित रहे। राजीव भारद्वाज ने बताया कि बूथ समितियों के चुनाव 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 30 सितंबर तक सम्पन्न हो जाएंगे। इसके पश्चात 11 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव, 11 नवंबर से 30 नवंबर तक जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश परिषद सदस्यों का चुनाव होगा। इसके बाद 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के बीच प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव होगा।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8