
राज्यपाल ने इस अवसर पर पत्रिका के ई-पोर्टल का भी शुभारंभ किया, जिससे लगभग 12 हजार कला विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
राज्यपाल ने पत्रिका के प्रकाशक और संपादक रूपक मेहता का कला के क्षेत्र में आए नए लोगों को मंच प्रदान करने और इस दिशा में उनके द्वारा किए गए योगदान और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पत्रिका और ई-प्लेटफाॅर्म देश की कला और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर रूपक मेहता ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि यह पत्रिका न केवल प्रसिद्ध दिग्गजों द्वारा लिखे गए मूल्यवान लेखों को सांझा करेगी, बल्कि युवाओं को स्वस्थ संस्कृति, जीवन के उच्च सिद्धांतों के निर्माण के अलावा, नृत्य, संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, कविता, साहित्य, योग और नये युग के तौर-तरीके तथा परंपरा, कला एवं वास्तुकला इत्यादि को अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगी।