ददाहू। यदि आप ददाहू आने के इच्छुक हैं तो सोच समझकर आने में ही समझदारी है। आना बहुत जरूरी ना हो तो टालने में ही भलाई है क्योंकि काफी दिनों से बिजली विभाग ने ददाहू में बिजली कट की मुहिम चलाई हुई है। यहां बिजली का बार-बार आना-जाना लगा है जैसे की दस्त का मरीज बार-बार शौचालय जाता है वैसे सरकार हो या मीडिया हर कोई हिमाचल को ऊर्जा प्रदेश बताता है। दावे हैं कि राज्य में अपनी जरूरत से ज्यादा का बिजली उत्पादन है सप्लाई 24 घंटे हैं। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है जबकि दूरदराज के ग्रामीण कस्बाई इलाकों में जमीनी हकीकत वही है जोकि ददाहू में बिजली बार-बार जाने से उपभोक्ता घोर दुखी हैं। उनके रोजमर्रा के काम व बच्चों की पढ़ाई पर बिजली के कट झटका दे रहे हैं कट भी अघोषित है। सूचना दी जाती है बिजली विभाग से शिकायत करो तो उसके पास जवाब पहले से ही तैयार की पीछे से ही गई है लाइट। यह पीछे कहां है यह पूछने जानने का भी मौका नहीं देते फोन काट देते हैं। कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली का संकट इस कदर है कि झेलना मुश्किल हो गया है। कभी तो बिजली आते ही चली जाती है और लौटती है तो काफी समय के बाद। इससे उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है जिनकी रोजी रोटी बिजली के उपकरणों मशीनों पर निर्भर है। ददाहू में सिविल अस्पताल है मरीजों पर बार-बार बिजली जाने से क्या बीतती है यह भुक्तभोगी ही जानते हैं। एक उपभोक्ता ने कहा की यहां बिजली कट पहले भी लगते थे परंतु इन दिनों तो हद हो चुकी है। मोबाइल चार्ज करने में भी दिक्कत हो रही है। कंप्यूटर मोबाइल पर निर्भरता बढ़ती जा रही है यह उपकरण बिजली से चलते हैं इसकी जानकारी बिजली वालों को भी है ऐसे में कट पर कट का क्या मतलब है। सरकार कहती है बिजली की कमी नहीं है फिर ददाहू में इतनी बुरी स्थिति क्यों।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Wednesday, July 9