यातायात नियमों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले लोगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, वसूला जुर्माना
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्रों में यातायात नियमों के साथ साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले लोगों पर पांवटा पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पांवटा पुलिस थाने के अलावा पुरूवाला, माजरा व शिलाई पुलिस थाने के अंतर्गत पुलिस टीम ने बिना मास्क घूम रहे 11 लोगों के चालान काट कर उनसे 11000 रुपए जुर्माना वसूला।
इसके अलावा कोटपा एक्ट के तहत पुलिस ने 15 लोगों के चालान कर 15000 रुपए का जुर्माना वसूला। बता दें कि पुलिस ने कुल 210 चालान किए। इस दौरान पुलिस ने 58,500 रुपए जुर्माना वसूला।