नाहन (हिमाचलवार्ता)। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पाँवटा विधानसभा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला, निहालगढ़ और गोरखुवाला के स्कूलो का दौरा किया।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1.15 करोड़ के लागत से बनने वाले विज्ञान प्रयोगशाला भवन को बनाने हेतु नीव रखी। इस दौरान उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी किया।उन्होंने पंचायत प्रधान कलम सिंह,प्रिन्सिपल ज्ञान सिंह को स्कूल में हर सुविधा हेतु आश्वस्त किया।
इसके बाद उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहालगढ़ में 56.38 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों को बनाने हेतु शिलान्यास किया। यहाँ उन्होंने ग्रामीण की समस्यायें भी सुनी।उन्होंने निहालगढ़ में सामुदायिक एवं महिला मंडल भवन के लिए 10 लाख ₹ की घोषणा की।इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य समस्यायें सुनी व अधिकतर का मौक़े पर निपटारा किया। बाद उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 38.18 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों हेतु आधारशिला रखी।यहाँ भी उन्होंने जनता की समस्यायें सुनी व उनका समाधान किया।
इस अवसर पर पी॰डबल्यू॰डी॰ के अधिशासी अभियंता केएल चौधरी, टगझO दलीप तोमर, संसार गुलाब पुण्डीर,पुरुवाला प्रधान कलम सिंह,निहालगढ़ पंचायत प्रधान सिमरत सिंह,जागीरीराम चौधरी,ओमप्रकाश कश्यप,बलजीत नागरा,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह,प्रिन्सिपल ज्ञान सिंह,प्रिन्सिपल भगत राम,प्रिन्सिपल प्रवीण झाम्ब,कुलदीप सेनी,रशपल सिंह,अच्छर चौधरीअविनाश सेनी,अशोक चौधरी,सुरेखा चौधरी,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
पांवटा साहिब कंग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि हिमाचल चुनाव अधिकारी द्वारा निकायको व नगर निगम तथा नगर पालिकाओं के चुनावों की घोषणा किए जाने के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है जिस के चलते कोई भी नेता या मंत्री उदघाटन आदि नहीं कर सकता मगर ऊर्जा मंत्री शिक्षा संस्थानो में जाकर धन बांटते के साथ उदघाटन भी कर रहे हैं जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है! उन्होंने मंत्री के खिलाफ उच्चित कार्यवाही करने की मांग की है।