
नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब वन मंडल के भगानी वन परिक्षेत्र में अवैध खनन करते करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर पकड़े गए हैं और मौके पर ही उनसे भारी जुर्माना भी वसूल किया गया है। वही खनन माफियाओं को हिदायत दी है कि वह दोबारा से ऐसा ना करें नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार भगानी वन परिक्षेत्र में वन विभाग को अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। जब वन विभाग की टीम ने भगानी के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की तो 6 ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े गए। जिसपर इनके संचालकों से कुल 93,850 रुपये जुर्माना वसूला गया हैं। डीएफओ पांवटा साहिब कुणाल अंगरिश ने पुष्टि की है।