नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला मुख्यालय नाहन से शिमला रोड की ओर आईटीआई के समीप एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का समाचार मिला है। हादसे में युवती की मृत्यु हो गई जबकि युवक घायल बताया जा रहा है। युवती की पहचान 18 वर्षीय शेफाली पुत्री जाकिर अली निवासी नाहन के रूप में हुई है घायल की पहचान सैनधार के कोटला मोलर निवासी 21 वर्षीय मुनीश पुत्र संजय निवासी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आईटीआई के समीप बाइक और ट्रक एक ही दिशा में जा रहे थे। इस दौरान अचानक ही ओवरटेक के चक्कर में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में युवती की मौत हो गई जबकि युवक घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उधर, एडिशनल एसपी बबीता राणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला तेज रफ्तार का लगता है। इस दुर्घटना में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि लड़के को घायल अवस्था में नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। लड़के की टांग में चोट लगा होना बताया गया है।