नाहन (हिमाचलवार्ता)। एनएसयूआई नाहन कॉलेज प्रभारी विक्रम शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन की गया। बैठक में विशेष रूप से एनएसयूआई प्रदेश सचिव व शिमला जिला सह प्रभारी धनवीर सिंह उपस्थित रहे।
प्रदेश सचिव धनवीर सिंह कहा कि एनएसयूआई का हर एक कार्यकता अपने पंचायत,गाँव स्तर पर पंचायती चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मुदो को लेकर एनएसयूआई सिरमौर चलाएगी मतदाता जागरूकता अभियान –
1) ग्राम पंचायत में एक छोटी सी लाईब्रेरी की व्यवस्था करवाना जिससे गांव के छात्रों के लिए निशुल्क पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध हो ।
2) हर महीने गाव की गलियों, नलियो,सार्वजनिक जगहों की सफाई ।
3) हर वार्ड में एक सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था या गांव में कम से 2या 3 शौचालय का जरूरी होना।
4) शमशान घाट की उचित व्यवस्था ।
5 )हर गांव में खेल के मैदान की सुविधा ।
6) प्रत्येक गांव में पक्के रास्ते बनाए जाए ।
7) प्रत्येक गांव में खेती करने के लिए पानी की सुविधा ।
8) जिसके पास मकान नहीं है उसे मकान उपलब्ध करवाना ।
9) प्रत्येक वार्ड में कूड़ेदान लगवाना ।
10) जिस व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से ज्यादा से उसकी पेंशन लगवाना ।
11) हर गांव में शुद्ध पानी की व्यवस्था ।
12) हर वर्ष कम से कम 500 पोधे लगवाना ।
13 शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, जल विभाग के सटाप की निगरानी रखना ।
14) बीपीएल की सुविधा उस पात्र को ही मिले जो उस लाभ का हकदार हो।
15) पंचायत के हर घर में से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार दिलवाना ।
16) जिस गांव या क्षेत्र में रोड नहीं है वा के लोगो के लिए रोड की सुविधा उपलबध करवाना ।
17) गांव की गलियों में स्ट्रीट लाइट लगवाना ।
इस अवसर पर जिला महासचिव राहुल शर्मा, एनएसयूआई कैंपस उपाध्यक्ष रोहित राजपूत, आदित्य ठाकुर, रजनीश ठाकुर, संजयदत्त, प्रियांशु ठाकुर, नीरज शर्मा, अंकित मुख्य रूप से मौजूद रहे।