नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब के जामनीवाला मार्ग पर पुलिस ने नाके के दौरान सूचना के आधार पर एक दुकान में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने दुकान से प्लास्टिक की कैनियो में भरी 10 लीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपी व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने जामनीवाला मार्ग पर नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति दुकान पर अवैध शराब का धंधा करता है। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में दबिश दी और दुकान से प्लास्टिक की कैनियों से भरी 10 लीटर अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने दुकानदार को अवैध शराब के संबंध में कागजात दिखाने को कहा तो दुकानदार कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
इसके बाद पुलिस ने बिना परमिट अवैध शराब रखने पर हिमाचल प्रदेश राज्य उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी पौंटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने की है।