नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में देश के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ आज डॉ0यशवन्त सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन में भी हुआ। प्रथम चरण में आज अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी हीरापाल को टीका लगाकर टीकाकरण का जिला में भी शुभारंम्भ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि इस अभियान केे प्रथम चरण में 3100 लोगांे को कोविड-19 टीकाकरण के डोज लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि आज नाहन व पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में 180 लोगों को टीका लगाया जायेगा जिसमें नाहन मेडिकल कालेज में 100 जबकि पांवटा साहिब में 80 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका ल गाया जायेगा।
उन्होने बताया कि सोमवार से जिला के अन्य 5 चिहिन्त स्थानो पर भी टीकाकरण शुरू किया जायेगा। प्रत्येक टीकाकरण स्थलो पर वेटिंग रूम, टीकाकरण रूम व ओबजरवेशन रूम की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि टीकाकरण के पश्चात व्यक्ति को आधा घण्टे के लिए ओबजरवेशन के लिए रखा जायेगा। उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण के पश्चात लोग माक्स लगाना, दो गज दूरी का पालन व सेनेटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करे।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज नाहन के प्राधानाचार्य डॉ0 एन0के0महेन्द्ररू व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0के0के0पराशर उपस्थित रहे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9