नाहन। यहां ऐतिहासिक चौगान मैदान में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सौजन्य से प्रदेश स्तरीय अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित करवाई जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता लीग कम नॉक आऊट आधार पर आयोजित करवाई जा रही है। इस दौरान डे एंड नाइट मैच करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आठ जिलों के अलावा दो अकादमियां भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तोमर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिष्ठित राष्ट्रीय बीसी रॉय (कनिष्ठ) फुटबॉल ट्रॉफी के लिए प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टीम का चयन भी किया जाएगा। इसके लिए अनुभवी पूर्व फुटबॉल खिलाडिय़ों की अगुवाई में बाकायदा एक कमेटी का गठन किया गया है। जो प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों की एक लिस्ट तैयार करेगी, उसके आधार पर प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। तोमर ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान पारदर्शी तथा निष्पक्ष निर्णय के लिए अनुभवी रैफरियों की तैनाती की गई है। तोमर ने कहा कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला युवा एवं खेल विभाग, स्थानीय प्रशासन तथा नगर परिषद का विशेष सहयोग लिया जा रहा है।
ये जिले लेंगे हिस्सा
ऐतिहासिक चौगान में होने वाली प्रदेश स्तरीय अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप में मेजबान सिरमौर रेड तथा ब्लू के अलावा जिला कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन के अलावा शाहपुर फुटबॉल अकादमी, साई फुटबॉल अकादमी कांगड़ा भी हिस्सा ले रहे हैं।
ये होंगे सिलेक्शन कमेटी में
संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के दौरान 30 खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्ररीय बीसी रॉय (जूनियर) फुटबॉल ट्रॉफी के लिए किया जाएगा। इसके लिए अनुभवी चयनकर्ताओं की सब कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में रमेश कुमार, मुकेश पुंडीर, अनिल ठाकुर, ईशान, मोहित सैणी, मोहम्मद इकराम, कुलीन शर्मा, विवेक पाल, कैलाश, मनुज शर्मा, संजीव गुप्ता, संजीव सोंलकी तथा रणजीत सिंह को शामिल किया गया है।
Breakng
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
Wednesday, July 9