नाहन (हिमाचलवार्ता)। मधुकर डोगरी सहित कई अन्य लोगों ने सेनानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और बाल साहब ठाकरे की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा दिये गए पथ पर चलने का निर्णय लिया ।
साथ ही समाजसेवी डोगरी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 23 जनवरी को टूर्नामेंट का भव्य क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना था मगर कोविड 19 की वजह से नेताजी सुभाष बोस की जयंती धूमधाम से नही मनाई गई है लेकिन बाला साहब ठाकरे की जयंती पर हर वर्ष की भांति फरवरी के प्रथम सप्ताह में यह भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जो एक महीने तक चलेगा ।
गौर हो कि 25 वर्षों से लगातार वीर सपूतों के जन्मदिवस ओर उत्तर भारत द्वारा भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष जिला सिरमौर से 40 टीम होंगी और जिसमे 16 टीमें पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल आदि की होगी ।