नाहन (हिमाचलवार्ता)। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक रिटायर्ड एंप्लाइज संघ सिरमौर की बैठक नाहन में संघ के प्रधान टीसी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित विभिन्न मांगों को रखा गया 1-1-2016 से पेंशन रिवाइज करवाने बारे फरवरी 2007 से 5% महंगाई भत्ते का एरियर व पेंशन का निर्धारण 1-1-2016 से मूल बेसिक पे पर करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके लिए यह निर्णय लिया गया कि जिला संघ स्टेट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक रिटायर्ड संघ शिमला से पत्राचार करें ताकि बैंक मैनेजर शीघ्र सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को पूरा करें। एक अन्य प्रस्ताव में पारित किया गया कि जिला स्टेशन को मजबूत करने के लिए नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का आगामी 2 वर्षों के लिए गठन किया गया। ललित शर्मा को वरिष्ठ सदस्य की देखरेख में गठन हुआ। कार्यकारिणी में टीसी गुप्ता को प्रधान, लक्ष्मीचद को उपाध्यक्ष, इस्लाम अली को महासचिव, मामचंद को सह सचिव, मधुबाला को कोषाध्यक्ष, गिरधारी लाल, रसाल सिंह व उषा कुमारी को सदस्य चुना गया।