उपायुक्त सिरमौर ने लगवाया कोविशील्ड का टीका, 95 कर्मचारियों के अलावा होमगार्ड जवानों का हुआ टीकाकरण
नाहन (हिमाचलवार्ता)। देशभर में कोविशिल्ड के टीकाकरण अभियान के तहत फंसाया उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने भी कोविशील्ड का टीका लगवाया। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ने जिला के सभी कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर का आह्वान किया कि जो लोग कोरोना के टीकाकरण से अभी शेष बचे हैं वह भी कोविशील्ड का टीका लगवा लें।
बता दें कि उपायुक्त के अलावा डीसी ऑफिस के कुल 118 कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया था जिनमें से 95 कर्मचारियों को टीका लगाया गया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ खुशहाल चंद शर्मा के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को आज कोरोना की वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
इसके अलावा पुलिस लाइन नाहन में होमगार्ड के जवानों को भी कोविशिल्ड टीका लगाया गया। इस अभियान के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके पराशर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। सीएमओ सिरमौर डॉ. पराशर ने बताया कि जिला के सभी चिन्हित किए गए कोरोना वारियर्स को टीका लगाया जाएगा तथा जो लोग अभी भी शेष बचे हैं वह भी सुरक्षा से टीकाकरण में अपना योगदान दे।