नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत गोरखूवाला कीे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 14 फरवरी, 2021 को जनमंच आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज करेगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि जनमंच में गोरखूवाला के साथ लगती 8 अन्य ग्राम पंचायतें जिनमें डोबरी सालवाला, भंगानी, गुरूवाला सिंघपुरा, मानपुर देवड़ा, गोजर अडायन, खोदरी माजरी, फुलपुर तथा नवादा के लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा। उपाध्यक्ष विधानसभा 13 फरवरी, 2021 को लोक निर्माण विश्राम गृह में रात्री ठहराव करेंगे।