नाहन (हिमाचलवार्ता)। आज कर्मचारी संगठन की एक सयुंक्त बैठक नाहन में आयोजित की गई। विभिन्न विभागों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों का तीन वर्ष अनुबंध काल 31 मार्च 2021 को पूरा हो रहा है, जिसको लेकर बैठक में चर्चा की गई। इस बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया और कर्मचारियों के हितो में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि कर्मचारियों के दस्तावेज इस माह यानि कि फरवरी में ही मांगे जाये ताकी उनका नियमितीकरण 31 मार्च 2021 को पूरा हो सके। बैठक में एचजीटीयू के राज्य उप-प्रधान सतीश पुंडीर, शिक्षक संघ राज्य उप-प्रधान अमरजीत परमार, जिला सिरमौर के शिक्षक संघ के महासचिव जंगवीर ठाकुर,bअनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन के जिला प्रधान नरेश शर्मा उपस्थित रहे।