नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपमंडल पांवटा साहिब में दुकान के बाहर से एक बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पांवटा साहिब के वार्ड-12 निवासी राकेश कुमार पुत्र शांति प्रसाद ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
राकेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने शाह गली के नजदीक पांवटा मुख्य बाजार में दुकान के बाहर अपनी बाइक (यूपी 20वाई-7130) को खड़ा किया था। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी दुकान के बाहर से कोई उसकी बाइक को चुरा ले गया।
बाइक मालिक ने पांवटा थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। इसके बाद आसपास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पांवटा थाना के मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश इस मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।