जीरकपुर। जीरकपुर-अंबाला रोड पर सिंघपुरा चौक के नजदीक पीआरटीसी की ओर से बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड पर कुछ राजनीतिक सरपरस्ती प्राप्त लोगों ने एक बार फिर अवैध टैक्सी स्टैंड बनाकर कथित रूप से वसूली शुरू कर दी है, जिसके खिलाफ आज जीरकपुर पुलिस स्टेशन पहुच सैकड़ों स्थानीय टैक्सी चालकों ने विरोध दर्ज करवाया। पहले भी एक बार पुलिस ने वसूली के इस खेल पर नकेल कसी थी। आरोप है कि ये लोग टैक्सी चालकों से जबरन 1000 रुपए मंथली व सवारियां उठाने के लिए प्रति चक्कर 200 रुपए वसूल कर रहे हैं। आरोप है कि रुपए न देने पर टैक्सी माफिया के लोग टैक्सी चालकों से मारपीट करते हैं। इस अवैध टैक्सी स्टैंड के चलते बस चालकों को अपनी बसें सड़क के बीच में रोकनी पड़ रही हैं, जिसके चलते यहां हर समय ट्रैफिक जाम लगा रहता है।
थानेदार ने दिया न्याय का आश्वासन
टैक्सी चालकों ने आज मीडिया कर्मियों को बुला मामले की जानकारी दी। टैक्सी चालकों राजेश कुमार, रविंद्र सिंह, मोनी, नरेश, राजू, जस्सी, कमल, मोहित मग्गू, गोरा आदि ने थाने पहुंच कर इस मामले की शिकायत दी है। थानेदार गुरचरन सिंह ने टैक्सी चालकों को न्याय का आश्वासन दिया कि ग़ैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10