
नौहराधार की ग्राम पंचायत भराडी के जंगलों में लगी आग, कई बीघा घासनियां जलकर हुई राख
नाहन ।– हिमाचल प्रदेश के जंगलो में आग लगने की घटनाएं शुरू होने लग गई है। इस आग की चपेट में न केवल हरे भरे पेड़-पौधे आ रहे हैं बल्कि जंगली जानवर भी आग की भेंट चढ़ रहे हैं। बता दे कि जिला सिरमौर के तहत नौहराधार की ग्राम पंचायत भराड़ी के जंगलों में घासनियों में अचानक आग लग गई।
आग लगने से कई बीघा घासनियां जलकर राख हो गई है। जंगल में आग कैसे लगी इसका तो पता नही चल पाया है। वही , आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आग बुझाने आये ग्रामीण भी वहां से पीछे हट गए। वही, वन विभाग की टीम भी आग बुझाने की कोशिश कर रही है। लेकिन तेज हवा चलने से आग फैलती ही जा रही है।