रेणुकाजी (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर की तहसील संगडाह की पंचायत खूड़ द्राविल के उप प्रधान ने कहा कि 20 फरवरी 2017 को श्यामा शर्मा ने मृत्यु से पहले वसीयत द्वारा अपनी संपत्ति मेरे नाम कर दी थी। कुलदीप ठाकुर ने ददाहू में एक पत्रकारवार्ता में बताया कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्यामा शर्मा ने ही उनका पालन पोषण किया। उन्होंने बताया कि जब वह मात्र 14 साल का था तो वह पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्यामा शर्मा के घर आया और उन्होंने मुझे अपने बच्चे की तरह पालन पोषण किया। मुझे हर प्रकार की शिक्षा प्रदान करने का भी साधन दिया और उन्होंने ही मेरा विवाह किया था, मुझे हर प्रकार की सुविधा प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों से मैं उनके साथ रह रहा हूँ। लेकिन कोरोना काल में उनकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि वह अपने जीते जी अपने हाथों से वसीयत लिखकर मुझे अपनी जायदाद का मालिकाना हक दे गयीं थीं जिसका इंतकाल भी 14 अक्टूबर 2020 को मेरे नाम चढ़ गया। कुलदीप ठाकुर ने बताया कि जिस भाजपा नेत्री स्वर्गीय श्यामा शर्मा ने मेरा पालन पोषण कि वह आज मेरे साथ नहीं हैं लेकिन उनका साया मेरे साथ जिंदगीभर रहेगा और मैं उनको एक माँ के रूप में सदा याद करता रहूँगा।
Breakng
- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा बने नए प्रिंसिपल
- ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प: मेलाराम शर्मा
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
Thursday, May 8