पुलिस ने गश्त के दौरान 661 ग्राम चरस के साथ दबोचा व्यक्ति
नाहन ।:- जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर की संगड़ाह पुलिस ने 616 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संगड़ाह पुलिस की टीम को यह सफलता हरिपुरधार से 3 किलोमीटर दूर संगड़ाह मार्ग पर थायानबाग में गश्त के दौरान लगी है।
जब पुलिस यहां गश्त कर रही थी तो 40 वर्षीय ईश्वरचंद पुत्र बहादुर सिंह निवासी डिमाइना जिला सिरमौर वहां से पैदल गुजर रहा था जिसके हाथ में एक थैला था। व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस की गाड़ी को देखा तो वह घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस को जब व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे दबोच कर उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 616 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे मौके से हिरासत में ले लिया है।